मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद : इटारसी में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 300 से ज्यादा दुकानें सील

होशंगाबाद शहर में जिला प्रशासन ने 300 से अधिक दुकानों को सील करने की कार्रवाई की. कोरोना कर्फ्यू के दौरान यह दुकानें खुल हुई थीं. शासन की चेतावनी के बाद भी लोग मान नहीं रहे थे. जिसके चलते प्रशासन ने यह कार्रवाई की.

Major action of administration in Itarsi
300 से ज्यादा दुकानें सील

By

Published : May 4, 2021, 7:29 AM IST

होशंगाबाद। जिले के इटारसी में प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी दुकानदार नहीं मान रहे थे. जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 300 दुकानों को सील कर दिया़. तहसीलदार पूनम साहू ने मोर्चा संभालते हुए यह कार्रवाई की.

300 से ज्यादा दुकानें सील

प्रशासन यहां हर दिन मुनादी और समझाश दे रहा था. इसके बावजूद दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं. और प्रशासन के पास कई दिनों से शिकायतें मिल रही था. शनिवार सुबह नगर पालिका का अमला शहर की 300 से ज्यादा दुकानों को सील करने की कार्रवाई करते रहा. शहर के जवाहर बाजार, बड़े मंदिर के पीछे, पोस्ट आफिस के आसपास, भारत टाकीज के पास, रेलवे स्टेशन, पटवा लाइन, राधाकृष्ण मार्केट जैसे करीब एक दर्जन स्थानों की 309 दुकानें सील कर दी गई हैं.

कोरोना कर्फ्यूः नियम तोड़ने पर 2,165 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

अब यह दुकानें प्रशासन के आगामी आदेश तक बंद रहेंगी, कार्रवाई के दौरान तहसीलदार पूनम साहू, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, एसआई देवीलाल पाटीदार सहित राजस्व, पुलिस और नगर पालिका का अमला मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details