होशंगाबाद। सहकारी बैंक के मैनेजर एससी सिटोके के घर पर लोकायुक्त की टीम की छापेमार कार्रवाई आज भी जारी है. बुधवार को लोकायुक्त ने छापा मारा था, हालांकि लोकायुक्त की टीम को सिटोके के पास से कुछ खास नहीं मिला है.
बैंक मैनेजर के घर लोकायुक्त की टीम की छापेमार कार्रवाई जारी, बैंक लॉकर की भी होगी जांच - होशंगाबाद
होशंगाबाद लोकायुक्त ने बुधवार को सहकारी बैंक के मैनेजर के घर पर छापेमार कार्रवाई की थी, जिसमें अब तक कुछ खास नहीं मिला है. फिलहाल कार्रवाई जारी है.
होशंगाबाद लोकायुक्त ने बैंक मैनेजर के घर मारा छापा
लोकायुक्त टीम ने मैनेजर एससी सिटोके के घर बुधवार सुबह 5 बजे छापा मारा था. कल कार्रवाई देर शाम तक चली, जिसके बाद टीम सिटोके के साथ बनापुरा ब्रांच पहुंची, जहां बैंक से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की गई. कार्रवाई में कुछ खास सबूत नहीं मिले हैं. जानकारी के अनुसार उनके घर से 50 हजार रुपये नगद, 15 एकड़ जमीन के कागजात और 15 पॉलिसी मिली है.
कार्रवाई कल सुबह भी जारी रहेगी, जहां बैंकों के स्टेटमेंट और लॉकर को खोलकर जांच की जाएगी.