मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, खराब हो चुकी खाद्य सामग्री की जा रही नष्ट - Sweet Shops in Burhanpur

लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने के बाद कुछ शर्तों के साथ बाजार खोले जा रहे हैं. दुकानों के लंबे समय से बंद होने के दौरान कई खाद्य सामग्री खराब हो चुकी है, जिस कारण खाद्य विभाग द्वारा दुकानों पर छापा मारकर खराब हो चुकी खाद्य सामग्री को नष्ट किया जा रहा है.

Food department raids shops
खाद्य विभाग द्वारा दुकानों पर मारा जा रहा छापा

By

Published : May 21, 2020, 6:28 PM IST

होशंगाबाद।कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 56 दिनों से पूरा देश लॉकडाउन है. इसका तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हुआ और चौथे चरण के लॉकडाउन में 31 मई तक कुछ शर्तों के साथ बाजार खोले गए. इसके बाद आज बाजार सुचारू रूप से शुरू हुआ.

खाद्य विभाग द्वारा दुकानों पर मारा जा रहा छापा

खाद्य विभाग द्वारा दुकानों पर मारा जा रहा छापा

इस दौरान लंबे समय से बंद दुकानों के चलते कई खाद्य सामग्री खराब हो चुकी है. ऐसे में खाद्य विभाग द्वारा दुकानों पर छापा मारा जा रहा है. खराब हो चुकी खाद्य सामग्री को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. लगभग दो माह के लॉकडाउन के बाद कुछ शर्तों के साथ बाजार में खुली दुकानों पर जिला खाद्य एवं औषधि विभाग की तरफ से दुकानदारों को चेतावनी दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी समझाइश दी गई.

फूड इंस्पेक्टर ने एक्सपायरी डेट वाले सामानों को नष्ट किया

खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से फूड इंस्पेक्टर शिवराज पाठक ने भी सतरास्ता स्थित मिस्टर बीन रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर एक्सपायरी डेट वाले सामानों को नष्ट किया, ताकि कोई उसका उपयोग नहीं कर सके. साथ ही दुकानदार को समझाइश दी गई है कि दुकान में मुख्य द्वार पर सेनिटाइजर रखा जाए, ताकि जो भी ग्राहक आए, उसे पहले सेनिटाइज किया जाए. इसके बाद अंदर आने दिया जाए. साथ ही उन लोगों को ही दुकान में प्रवेश दिया जाए जिन्होंने मास्क लगाया हो.

होटल और मिठाई दुकान वाले होम डिलीवरी कर सकते हैं

फिलहाल लॉकडाउन खुलने के बाद जिले में मिष्ठान भंडारों को सीधे खोलने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है. होटल संचालकों और मिठाई दुकान संचालकों को होम डिलीवरी करने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा किए गए हैं. सभी दुकानदारों को काउंटर बंदकर घरों तक सामान भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details