मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान कांग्रेस की चेतावनी, आबकारी विभाग प्रिंट से अधिक रेट पर न बेचे शराब - होशंगाबाद में महंगी शराब

जिले की सिवनी मालवा के टप्पा तहसील शिवपुर में आबकारी विभाग प्रिंट से ज्यादा रेट पर शराब बेच रहा था. जिसके बाद किसान कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है वहीं कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्टर का पुतला फूंकने की चेतावनी दी है.

Farmer Congress submitted a memorandum to the Collector
किसान कांग्रेस ने आबकारी विभाग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 19, 2020, 8:58 AM IST

होशंगाबाद। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश की सरकार ने शराब की दुकान को आबकारी विभाग को संचालित करने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद यह भी कयास लगाए जा रहे थे की आबकारी विभाग दुकान संचालित करने में असफल रहेगा. यह बात सच भी साबित हुई और आबकारी विभाग के कारनामे सामने आने शुरू हो गए.

ऐसा ही एक मामला होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के टप्पा तहसील शिवपुर में देखने को मिला है. जहां आबकारी विभाग मूल्य से ज्यादा में शराब बेच रहा था.जि सके बाद विगत दिवस किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था.

ज्ञापन के माध्यम से मांग की थी कि शराब दुकान पर आबकारी विभाग प्रिंट रेट से ज्यादा दाम में शराब बेचने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो. और साथ ही शराब की मूल्य सूची को दुकान के बाहर चस्पा करने की मांग की थी.

साथ ही कुछ कर्मचारी वर्दी पहनकर दुकान में बैठकर शराब पी रहे थे, ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज होकर किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही 3 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर होशंगाबाद कलेक्टर का पुतला जलाने की चेतावनी भी दी है.

किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया की ज्ञापन के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शराब की दुकान पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर पूरे मामले में लीपा-पोती कर दी थी. जिसके चलते आज ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details