मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की ढाबों पर कार्रवाई, देशी शराब और बियर जब्त

आबकारी विभाग ने सुखतवा से इटारसी के दर्जन भर ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब और बीयर जब्त की है. पकडी गई देशी शराब और बियर की कीमत 30 से 35 हजार रूपये बताई जा रही है.

Hoshangabad Excise Department
आबकारी विभाग

By

Published : Oct 28, 2020, 5:03 AM IST

होशंगाबाद। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आबकारी विभाग इटारसी ने नेशनल हाईवे के ढाबों में अवैध शराब की खबर के बाद कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने सुखतवा से इटारसी के दर्जन भर ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब और बीयर जब्त की है. पकडी गई देशी शराब और बियर की कीमत 30 से 35 हजार रूपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई आबकारी के उप निरीक्षक सुयश फौजदार ने की है.

यह भी पढ़े- शराब ठेकेदारों के आगे नतमस्तक प्रशासन, किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजा जेल

इस दौरान पांच प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 123 देशी शराब के पाव और 33 बियर सहित एक बियर की पेटी जब्त की गई. इसके अलावा हिरण चापडा के पास से अवैध देशी शराब जब्त की गई. जब्त शराब की कीमत पर 30 से 35 हजार रूपये बताई जा रही है.

सुखतवा से इटारसी तक ढाबों में की कार्रवाई

आबकारी विभाग ने देर शाम को सुखतवा से इटारसी तक हाईवे के दर्जन भर ढाबों पर छापामार कार्रवाई करते हुये अवेध शराब जब्त कय दो आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details