होशंगाबाद। एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. आबकारी विभाग इटारसी ने नेशनल हाईवे के ढाबों में अवैध शराब की खबर के बाद कार्रवाई की है. आबकारी विभाग ने सुखतवा से इटारसी के दर्जन भर ढाबों पर कार्रवाई करते हुए अवैध देशी शराब और बीयर जब्त की है. पकडी गई देशी शराब और बियर की कीमत 30 से 35 हजार रूपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई आबकारी के उप निरीक्षक सुयश फौजदार ने की है.
यह भी पढ़े- शराब ठेकेदारों के आगे नतमस्तक प्रशासन, किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भेजा जेल