समस्या सुनते ही जब कलेक्टर बन गए शिक्षक, छात्राओं को बताई हिंदी की अशुद्धियां - district education officer
होशंगाबाद जिले में अपनी मांगों को लेकर जनसुनवाई में पहुंचें खरादा गांव के सरकारी स्कूल के छात्राओं की क्लास कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने लगा दी. जिसके बाद कलेक्टर ने छात्राओं से ही शिकायत पत्र पढ़वा लिया.
![समस्या सुनते ही जब कलेक्टर बन गए शिक्षक, छात्राओं को बताई हिंदी की अशुद्धियां Collector became teacher in jansunwai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5261410-thumbnail-3x2-img.jpg)
होशंगाबाद कलेक्टर बने शिक्षक
होशंगाबाद। लोगों की समस्याओं के लिए लगने वाली जनसुनवाई में सुहागपुर ब्लॉक के स्कूल की खरादा गांव की सरकारी स्कूल की छात्राएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची. दरअसल उनकी शिकायत थी कि स्कूल प्रबंधन ने बिना बताए सभी 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के नियमित आने के बावजूद उनका नाम प्राइवेट सूची में डाल दिया था. जिसके चलते शासकीय शिक्षा विभाग की सुविधाएं छात्राओं को नहीं मिल पा रही थी. साथ ही परीक्षा भी प्राइवेट छात्र के रूप में ही देनी पड़ रही थी.
होशंगाबाद कलेक्टर बने शिक्षक
Last Updated : Dec 4, 2019, 11:56 AM IST