मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समस्या सुनते ही जब कलेक्टर बन गए शिक्षक, छात्राओं को बताई हिंदी की अशुद्धियां - district education officer

होशंगाबाद जिले में अपनी मांगों को लेकर जनसुनवाई में पहुंचें खरादा गांव के सरकारी स्कूल के छात्राओं की क्लास कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने लगा दी. जिसके बाद कलेक्टर ने छात्राओं से ही शिकायत पत्र पढ़वा लिया.

Collector became teacher in jansunwai
होशंगाबाद कलेक्टर बने शिक्षक

By

Published : Dec 4, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 11:56 AM IST

होशंगाबाद। लोगों की समस्याओं के लिए लगने वाली जनसुनवाई में सुहागपुर ब्लॉक के स्कूल की खरादा गांव की सरकारी स्कूल की छात्राएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची. दरअसल उनकी शिकायत थी कि स्कूल प्रबंधन ने बिना बताए सभी 11 वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के नियमित आने के बावजूद उनका नाम प्राइवेट सूची में डाल दिया था. जिसके चलते शासकीय शिक्षा विभाग की सुविधाएं छात्राओं को नहीं मिल पा रही थी. साथ ही परीक्षा भी प्राइवेट छात्र के रूप में ही देनी पड़ रही थी.

होशंगाबाद कलेक्टर बने शिक्षक
जब शिकायत लेकर करीब 20 छात्राएं जनसुनवाई के लिए पहुंची तो कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शिकायत पत्र को छात्राओं से ही सभी अधिकारियों के सामने पढ़ने को कहा. जिसके बाद कलेक्टर ने हिंदी की अशुद्धियां छात्राओं को बताकर उनका मार्गदर्शन भी किया. वहीं छात्राओं की परेशानी को तत्काल सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी को सभी छात्राओं को रेगुलर करने के निर्देश भी दिए.
Last Updated : Dec 4, 2019, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details