मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल में जांची बच्चों की कॉपी, लापरवाह शिक्षकों लगाई फटकार - कलेक्टर बने शिक्षक

होशंगाबाद कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने स्कूलों का दौरा किया. जहां उन्होंने बच्चों की कॉपी भी जांची. वहीं लापहरवाहीपूर्वक पढ़ाने वाले दो शिक्षकों को फटकार भी लगाई.

कलेक्टर

By

Published : Nov 22, 2019, 11:54 PM IST

होशंगाबाद।कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कई स्कूलों का दौरा किया. जहां उन्होंने कक्षाओं में होने वाले साप्ताहिक परीक्षा की कॉपी जांची. वहीं लापहरवाहीपूर्वक पढ़ाने वाले शासकीय प्राथमिक शाला नयापुरा के शिक्षक जय प्रकाश शर्मा और आजाद कुमार बावरिया को स्कूल में नियमित परीक्षा ना लेने और जांच ना करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.

कलेक्टर ने किया स्कूलों का दौरा

उन्होंने दोनों शिक्षकों के 15 दिन के वेतन काटने के निर्देश जिला शिक्षा समन्वयक को दिए. वहीं सभी टीचर को कक्षा 1 से 12 तक नियमित साप्ताहिक परीक्षा आयोजित करने और रेगुलर टेस्ट कॉपियों की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी नियमित साप्ताहिक परीक्षा में भाग लें. जिससे आपकी छोटी-छोटी कमियों में सुधार होगा. इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों की कॉपियां चेक कर व्याकरण की गलतियां भी सुधरवाईं, साथ ही करियर के लिए मार्गदर्शन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details