मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पदभार ग्रहण करते ही जिला अस्पतला पहुंचे होशंगाबाद कलेक्टर, गंदगी देख लगाई फटकार - होशंगाबाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल का जायजा लिया

होशंगाबाद के नवागत कलेक्टर धनंजय सिंह बघेल पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां उन्होंने गंदगी देख कर अधिकारियों को फटकार लगाई.

hoshangabad-collector-arrived-at-the-district-hospital-as-soon-as-he-took-office
कलेक्टर धनंजय सिंह बघेल

By

Published : Dec 9, 2019, 2:09 PM IST

होशंगाबाद। जिले की कमान संभालते ही सबसे पहले नवागत कलेक्टर धनंजय सिंह बघेल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंच गए, जहां उन्होंने अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था पर असंतोष जताया, साथ ही गंदगी देख कर कर्मचारियों को फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. इस दौरान कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

पदभार ग्रहण करते ही जिला अस्पतला पहुंचे होशंगाबाद कलेक्टर

कलेक्टर ने सबसे पहले जिला अस्पताल के मेल सर्जीकल वार्ड में मरीजों का हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को निर्देश दिए कि हर मरीज का नाम, उसकी बीमारी, भर्ती होने की तारीख उसके बेड के पास ही लिखी होना चाहिए. इसके अलावा अस्पातल में मरीजों की मौत होने पर कागजी कार्रवाई के लिए डॉक्टरों को पुलिस थाने जाना पड़ता है. जिस पर कलेक्टर ने एसडीओपी मोहन सारवान को निर्देश दिए कि ये व्यवस्था अस्पताल स्थित चौकी में ही कराई जाए.

कलेक्टर धनंजय बघेल ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अस्पताल का ड्रेनेज सिस्टम में सुधार करने के लिए भी कहा. उन्होंने बताया कि वे जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. उनका कोशिश है कि अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें. साथ ही अस्पताल में पर्याप्त सफाई व्यवस्था हो. कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया है कि हप्ते में दो बार अस्पताल परिसर की सफाई हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details