मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र में किया सेनिटाइजेशन, लोगों का बढ़ाया मनोबल - Hoshangabad Collector

मध्यप्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में होशंगाबाद कलेक्टर और एसपी ने कोरोना से संक्रमित क्षेत्रों को सेनिटाइज किया. वे खुद मौके पर पहुंचे और मशीन से दवा का छिड़काव किया.

sanitized infected areas of Corona
कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र में किया सेनिटाइजेशन, लोगों का बढ़ाया मनोबल

By

Published : Apr 18, 2020, 9:04 PM IST

होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने शनिवार को इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने स्‍वयं कोरोना संक्रमित क्षेत्र नाला मोहल्ला में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवाई का छिड़काव किया और लोगों का मनोबल बढ़ाया. उन्‍होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित की जाएगी. आप सभी घरों में ही रहें, सावधान रहें, सुरक्षित रहें.

कलेक्टर ने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकरी को निर्देशित किया कि चिन्हित कंटेनमेंट जोन में अधिक से अधिक कोरोना संबंधी डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जाए, एवं शासन के निर्देशानुसार सैंपलिंग किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के दौरान यह सुनिश्चित करें कि एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य का अमला पीपीई किट एवं मास्‍क का उपयोग करें एवं अन्य आवश्‍यक सावधानी रखें.

कलेक्टर धनंजय सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी कंटेनमेंट जोन में ड्रोन तकनीक एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्‍यम से सतत् निगरानी रखें व कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करें. कंट्रोल रूम में नियुक्‍त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्‍वों का बेहतर क्रियान्‍वयन सुनिश्चित करें.

समूचे क्षेत्र में किया जाए सेनिटाइजेशन

कलेक्‍टर धनंजय सिंह ने मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को निर्देशित किया कि समूचे क्षेत्र में सोडियम हायपोक्‍लोराईट सोल्‍यूशन एवं ब्‍लीचिंग पाउडर का नियमित रूप से छिड़काव किया जाना सुनिश्चित करें एवं कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव संबंधी जानकारियो की व्‍यापक मुनादी कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details