होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह और पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने शनिवार को इटारसी नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र का भ्रमण किया. उन्होंने स्वयं कोरोना संक्रमित क्षेत्र नाला मोहल्ला में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवाई का छिड़काव किया और लोगों का मनोबल बढ़ाया. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर सुनिश्चित की जाएगी. आप सभी घरों में ही रहें, सावधान रहें, सुरक्षित रहें.
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी को निर्देशित किया कि चिन्हित कंटेनमेंट जोन में अधिक से अधिक कोरोना संबंधी डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जाए, एवं शासन के निर्देशानुसार सैंपलिंग किया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के दौरान यह सुनिश्चित करें कि एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता सहित स्वास्थ्य का अमला पीपीई किट एवं मास्क का उपयोग करें एवं अन्य आवश्यक सावधानी रखें.