होशंगाबाद।कलेक्टर धनंजय सिंह और एसपी संतोष सिंह गौर ने सोहागपुर क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंटेनमेंट एरिया सुभाष वार्ड, राजेन्द्र वार्ड और ग्राम पंचायत गुरर्मखेड़ी का दौरा भी किया और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये.
वहीं कोविड केयर सेंटर में उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बातचीत की. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी दुर्गेश चंद्र बड़ोदे के मौके पर अनुपस्थित पाये जाने पर तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने ज्ञान सागर स्कूल सोहागपुर में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु व्यवस्थाओं को अधिक मजबुत करें, बाहर से यात्रा कर आने वाले नागरिकों की सतत निगरानी की जाए एवं उन्हें अनिवार्य रूप से क्वॉरेंटाइन किया जाए. उन्होंने एसडीएम सोहागपुर को निर्देशित किया कि वे अनुविभाग में स्थानों व बड़े कस्बों को चिन्हित कर अधिक संख्या में 25 से 30 बेड क्षमता वाले संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थपित करें. ताकि मरीजों और लोगों को समस्या न हो.
एसपी संतोष सिंह गौर ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जाएं. कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नियुक्त विशेष पुलिस अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाएं. उन्होंने थाना प्रभारी सोहागपुर को बीएमओ के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का नियमित मुनादी किये जाने हेतु निर्देशित किया है.