मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, बोले- पार्टी में मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं

By

Published : Jun 17, 2020, 1:47 AM IST

होशंगाबाद में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क बैठक आयोजित की. जिसमें उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष मेरे लिए पद नहीं एक दायित्व है, जिसका निर्वहन करना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है. पढ़िए पूरी खबर...

members of party during meeting
बैठक के दौरान कार्यकर्ता

होशंगाबाद। प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव नजदीक हैं, जिसके लिए प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है. विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बैठकों का दौर भी जारी है. नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक का उद्देश्य 'भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता निधि' के बारे में कार्यकर्ताओं को जागरूक करना था.

सिवनी जिले के नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जहां एक छोटा सा कार्यकर्ता भी जिला अध्यक्ष बन सकता है. वे खुद इसका प्रमाण हैं. उन जैसे छोटे से कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए पार्टी ने जिला अध्यक्ष का उन्हें सौंपा है. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष मेरे लिए पद नहीं बल्कि एक दायित्व है, जिसका निर्वहन करना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी है.

पार्टी में गुटबाजी को लेकर जिला अध्यक्ष का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है.आपस में कुछ मतभेद हो सकते हैं, जो हर परिवार में होते हैं, लेकिन मनभेद की स्थिति नहीं है. कार्यकर्ताओं से उन्होंने आमजन से लगातार जुड़े रहने की अपील भी की. इस अवसर पर पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details