होशंगाबाद। उपचुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी कार्यालय मे जश्न का माहौल है. काउंटिंग के दौरान जैसे ही बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू की, वैसे ही करीब दोपहर 3 बजे से बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जश्न मनाने लगे. कार्यालय में जिले भर के बीजेपी कार्यकर्ता 12 बजे के बाद जुटने लगे. बहुमत बढ़ता देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. कार्यालय में खुशी का माहौल बना और कार्यकर्ता चौक-चौराहों पर भी आतिशबाजी और नाच-गाना करते नजर आए.
होशंगाबाद: उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
मध्य प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न होशंगाबाद बीजेपी कार्यालय में भी मनाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नाचा और एक-दूसरे को मिठाईयां भी खिलाई.
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
तहसीलों में भी जश्न
बीजेपी का ये जश्न कोरोना के कारण फीका नजर आया. होशंगाबाद के अलावा तहसील स्तर पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इटारसी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक पहुंचकर जश्न मनाया. इस दौरान सभी नेताओं में उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं का कहना है कि, अब सरकार पूरी बहुमत के साथ पूरी दम से शिवराज सिंह के नेतृत्व मे काम करेगी.