होशंगाबाद। कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस ने मध्यप्रदेश से सटे राज्य में भी दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र के नागपुर से बड़ी मात्रा मे नर्मदापुरम संभाग के जिले होशंगाबाद ओर बैतूल में लोग बड़ी संख्या में बसों से यात्रा कर रहे हैं.
महाराष्ट्र से आ सकता है MP में कोरोना, बसों को सेनिटाइज करने की मांग - hoshangabad news
कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है, बावजूद इसके होशंगाबाद प्रशासन लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहा है. बसों को सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.
बसों को सेनिटाइज करने की मांग
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है. होशंगाबाद और बैतूल में नागपुर और अमरावती से करीब 50 से अधिक बसें पहुंचती हैं जिसमें करीब 1000 यात्री आते हैं. इसके बावजूद बसों को सैनेटाइज नहीं किया जा रहा है, जिसकी लोग मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन भी लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहा है.
Last Updated : Mar 19, 2020, 10:14 AM IST