होशंगाबाद। जिला पुलिस ने इंटर स्टेट कार चोर गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी पहले भी मध्य प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं. आरोपी पहले गाड़ी को बुक (car on rent in hoshangabad) करते थे, और रास्ते में ड्राइवर को चाय में नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर कार लेकर फरार हो जाते थे. इस तरह की वारदात को अंजाम देना आरोपियों ने अन्य जगह भी कबुला है. कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
चाय में नशा और कार गायब
दरअसल दो माह पूर्व मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में ड्राइवर के साथ चाय में नशीली दवा पिलाकर कार चोरी करने का मामला सामने आया था. भोपाल निवासी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार MH 47 C 7482 को एक व्यक्ति द्वारा हायर किया गया था. कार किराए पर हायर करने (car on rent in hoshangabad) वाले व्यक्ति जुल्फीकार और सलीम ने चालक को चाय में नशे की दवा पिलाकर कार लेकर फरार हो गए थे. बता दें की दोनों आरोपी कटनी के रहने वाले हैं. दोनों युवकों को गोटेगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसमे होशंगाबाद से भी कार चुराना कबूला था. दोनों को कोतवाली पुलिस रिमांड पर लाई है.
कार चोरी मामले में पुलिस का बयान
सिटी कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान ने बताया की इस मामले में कुल 3 आरोपियों द्वारा अन्य जगह भी वारदात को अंजाम दिया गया है, नागपुर, गोटेगांव, दमोह, और भी अन्य जगहों पर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया गया. यह लोग गाड़ी को हायर करते थे, और ड्राइवर को नशे की दवा मिलाकर पिला देते थे साथ ही गाड़ी चोरी करने को अंजाम देते थे पुलिस रिमांड लेकर सभी से पूछताछ जारी है.