मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी रेल जंक्शन में बनेगा कलकत्ता जैसा होम रेल प्लेटफार्म, भोपाल डीआरएम ने कही बात - इटारसी न्यूज

होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन पर कलकत्ता जैसे होम प्लेटफार्म बनाये जाएंगे. ये बात भोपाल डीआरएम उदय बोरवणकर मीडिया से चर्चा करते हुए कही.

Home rail platform like Calcutta will be built at Itarsi Rail Junction
इटारसी रेल जंक्शन

By

Published : Feb 6, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Feb 6, 2020, 9:43 PM IST

होशंगाबाद। होशंगाबाद के इटारसी रेलवे स्टेशन पर कलकत्ता जैसे होम प्लेटफार्म बनाये जायेंगे. ये बात भोपाल डीआरएम उदय बोरवणकर ने इटारसी में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही. रेलवे स्टेशन के नए भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा.

इटारसी रेल जंक्शन

यहां प्लेटफार्म के साथ ही प्रतीक्षालय, एस्कलेटर, एफओबी समेत अन्य सुविधाओं के लैस किया जाएगा. ताकि यात्रियों को फायदा हो. ये बात डीआरएम उदय बोरवणकर ने इटारसी स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान कही. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इटारसी मुख्य जंक्शन है यहां अभी यात्री सुविधाओं की कमी है.

रेलवे मंत्रालय ने स्टेशन के विस्तार के लिए हरी झंडी दे दी है. इस बजट में राशि का भी प्रावधान कर दिया है. भोपाल से इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन काम में भी गति आ गई है. इसके साथ ही इटारसी में ट्रेनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्लेटफार्म के विस्तार की आवश्कता हो गई है. जिसकी कार्ययोजना पर प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details