होशंगाबाद। भारतीय हॉकी पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने 2019 का साल का उभरता हुआ हाकी खिलाड़ी चुना. उन्हें अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने 2019 के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर चुना है.19 साल के विवेक ने अर्जेंटीना के माइको कैसेला और ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स को पीछे छोड़ा, जबकि कैसेला दूसरे और गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे.
होशंगाबाद के इटारसी के छोटे से गांव चांदौन के विवेक सागर प्रसाद को वोटिंग में कुल 34.5 फीसदी वोट मिले, जबकि कैसेला को 22 फीसदी वोट और गोवर्स को 20.9 फीसदी वोट मिले.