होशंगाबाद। चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब लगभग हर देश में अपने पैर जमा चुका है. कोविड-19 का प्रभाव इतना हावी हो गया है कि मानो पूरा जनजीवन ही थम सा गया है. लोग घरों में ही कैद हैं. ऐसे में क्या व्यापारी, क्या राजनेता और क्या खिलाड़ी कोई भी दहलीज के बाहर कदम रखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है, यही सबसे मुफीद उपाय भी है, होशंगाबाद जिले के हॉकी प्लयेर विवेक सागर प्रसाद पढ़ाई के साथ मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स एकेडमी से जुड़े हैं और ओलंपिक में भारत को जिताने के लिए हॉस्टल में ही रहकर दिन-रात प्रैक्टिस कर रहे हैं, साथ ही लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं.
इंडियन हॉकी प्लयेर विवेक सागर प्रसाद का टोक्यो ओलंपिक में जीतना ही एक लक्ष्य है, इनके सामने हॉकी का टर्फ तो है ही, पर टीम प्रैक्टिस नहीं कर पा रही है. ऐसे में जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारी विवेक सागर हॉकी मैदान में टीम के साथ प्रैक्टिस नही कर पा रहे हैं. ऐसे में अपने रूम में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं. विवेक का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बेंगलुरु में इंडियन हॉकी टीम रुकी है, जहां खिलाड़ी आउटडोर प्रैक्टिस की जगह इनडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं. वो खुद रूम में ही वर्कआउट के साथ सीमित संसाधनों से प्रैक्टिस करने में लगे हैं, वो कहते हैं कि इस बार टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक लेकर आना है. इसके लिए वे हॉस्टल के रूम में ही तैयारी कर रहे हैं.