अशोक ने केक काटकर मनाया पिता मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन, भारत रत्न नहीं मिलने का दिखा मलाल
होशंगाबाद में खेल दिवस के अवसर पर हॉकी स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, वहीं उनकी याद में मैत्री मैच का आयोजन भी किया गया, जिसमें होशंगाबाद और भोपाल की टीमें शामिल हुई.
मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन
होशंगाबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद शहर के हॉकी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पिता मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर केक काटा और खिलाड़ियों के साथ चर्चा की. साथ ही जिले के हॉकी स्टेडियम की तरीफ की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के खिलाड़ी हॉकी में अच्छा नाम कमा रहे हैं, मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं दिये जाने पर उन्होंने एतराज जताया है.