मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर इमारतों पर कार्रवाई को लेकर हिंदू सेना ने सौंपा ज्ञापन, खातेगांव में स्कूल शुरु करने की मांग - घोड़ाडोंगरी में कांग्रेस ने निकाली रैली

हिंदू सेना की नगर इकाई ने शहर में जर्जर इमारतों और मंदिरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. अशासकीय शिक्षण संस्था संघ कन्नौद ने बीजेपी विधायक आशीष शर्मा और कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल शुरू करने की मांग की है.

submitted a memorandum
सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 5, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 8:08 PM IST

होशंगाबाद ।किसी समय नगर की शान-ओ-शौकत को चार चांद लगाने वाली इमारतें आज बड़े हादसों को आमंत्रण दे रही हैं. कई पुरानी इमारतें जर्जर हालत में हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं. इन इमारतों के पास रहने वाले लोग हर वक्त डर के साए में जी रहे हैं. जिले की सिवनी मालवा में आज हिंदू सेना नगर इकाई ने शहर में जर्जर इमारतों और मंदिरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.

सौंपा ज्ञापन

दूसरी खबर खातेगांव से है, जहां कोरोना महामारी के चलते स्कूल संचालकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और इन संस्थाओं में काम करने वाले शिक्षक भी बेरोजगार हो गए हैं. अशासकीय शिक्षण संस्था संघ कन्नौद ने बीजेपी विधायक आशीष शर्मा और कन्नौद डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र सिंह धुर्वे को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्कूल शुरू करने की मांग की है.

बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार को स्कूल फीस माफी एवं किसानों को मुआवजे देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने रैली निकालकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इसके बाद नायब तहसीलदार वीरेंद्र उइके को ज्ञापन सौंपा है.

बैतूल के आमला में रेलवे कॉलोनी में लंबे वक्त से कई परेशानियों को लेकर रेलवे के विभिन्न संगठनों ने कई बार मुंबई के जीएम तक शिकायत की है. कॉलोनी के लोगों ने कई बार आवास, सड़क और पानी की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा है, फिर भी परेशानी जस की तस है. रेलवे के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है.

शिवपुरी के पिछोर एवं खनियाधाना ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर कार्यरत सैल्समैन को बिना किसी नोटिस के आरोप लगाकर हटा दिया गया था, जिससे महीनों से खाली बैठे सेल्समैन रोजगार के अभाव में आर्थिक रूप से परेशानी झेल रहे हैं. सभी सेल्समैनों ने शिवपुरी कलेक्ट्रेट में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details