मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से हाईकोर्ट के जज के ससुर की मौत, संपर्क में आए 23 लोग क्वॉरेंटाइन

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना मुक्त होने के बाद होशंगाबाद में फिर से कोरोना ने दस्तक दी और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. उसके संपर्क में आने वाले 23 लोगों को स्थानीय प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Death from corona
कोरोना से मौत

By

Published : Jul 6, 2020, 4:06 PM IST

होशंगाबाद। कोरोना मुक्त हो चुके होशंगाबाद में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. कोठी बाजार निवासी एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान जबलपुर में मौत हो गई है. मौत से पहले बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दो दिन से उसका जबलपुर में उसका इलाज चल रहा था. मरीज हाईकोर्ट के जज का ससुर था. तबीयत खराब होने पर दो दिन पहले ही उसे अस्पताल में एडमिट किया गया था. मरीज 18 दिन पहले ही मुंबई से लौटकर होशंगाबाद आया था और 4 जुलाई को जबलपुर गया था.

कोरोना से हाईकोर्ट के जज के ससुर की मौत

मृतक बुजुर्ग की पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उन्हें जबलपुर कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. ये जानकारी लगने के बाद अलर्ट हुए प्रशासन ने कोठी बाजार स्थित दंपति के निवास स्थान जाकर जानकारी ली और मृतक की मां को भी एहतियातन कोविड-19 सेंटर में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा उनके संपर्क में आए 23 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन किया है. साथ ही आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद कर दिया गया है. यह होशंगाबाद शहर में कोरोना के मरीज की पहली और जिले में चौथी मौत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details