होशंगाबाद। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन इटारसी को हाई अलर्ट पर रखा गया है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पत्र के बाद यहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद इटारसी रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा - रोहतक के स्टेशन मास्टर
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के धमकी भरे पत्र के बाद इटारसी स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इटारसी रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट
बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड सहित मेटल डिटेक्टर के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की सघन जांच की. साथ ही कई स्थानों पर जीआरपी के जवान भी तैनात किए गए हैं. पिछले दिनों जैश-ए-मोहम्मद ने हरियाणा के रोहतक स्टेशन मास्टर को धमकी भरा पत्र दिया था. जिसमें इटारसी स्टेशन का भी नाम सामने आने के बाद यहां पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पत्र में लिखा था कि 8 अक्टूबर को दशहरे पर कोई बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.