होशंगाबाद। इटारसी जीआरपी थाना परिसर में बारिश का पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, करीब एक से तीन फीट तक पानी भर जाने से टीआई रूम और लॉक अप रूम सहित पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है.
भारी बारिश में पानी-पानी हुआ जीआरपी थाना, परिसर में तीन फीट तक भरा पानी - तीन फीट तक पानी भरा
बारिश के चलते इटारसी जीआरपी थाना परिसर पानी-पानी हो गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
शहर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं इटारसी का जीआरपी थाना परिसर भी इससे अछूता नहीं है, जहां थाना परिसर में पानी भर जाने से पुलिसकर्मियों और लोगों को खासी परेशानी हो रही है, वहीं सारे जरुरी कागजात और दस्तावेज भी भीग गए हैं.
टीआई बीएस चौहान ने बताया कि बारिश के चलते अक्सर यहां पानी जमा हो जाता है, जिससे रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम और असलहा रूम सहित अन्य स्थानों पर पानी भर जाता है.