मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, गांवों से टूटा संपर्क, प्रशासन मुस्तैद - Seoni Malwa Tehsil

होशंगाबाद की सिवनी मालवा तहसील में भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया है.

Heavy rain in Seoni Malwa Tehsi
सिवनी मालवा में भारी बारिश

By

Published : Aug 29, 2020, 10:43 AM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. लगातार हो रही बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. शहर के बीचों-बीच स्थित कंदेली नदी उफान पर है, जिसके चलते कई निचली बस्तियों में पानी भरा गया है. सिवनी मालवा से अधिकतर गांवों का संपर्क टूट गया है.

मूसलाधार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात

प्रशासन के द्वारा रात को ही भारी बारिश को देखते हुए मुनादी करा दी गई थी, जिससे निचली बस्तियों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सकें. साथ ही नगर पालिका और राजस्व अमला-अलग अलग स्थानों पर तैनात है. राहत की खबर ये है कि जनहानि नहीं हुई है.

बता दें की शहर के गोटियापुरा, भीलपुरा, नाला मोहल्ला सहित कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सिवनी मालवा से नंदरवाड़ा, पिपलिया समेत कई मार्ग बंद हैं. लिहाजा नदी के तटों पर सुरक्षा की दृष्टि से होमगार्ड के जवान और पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details