नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बारिश का कहर जारी है. जिले के इटारसी तहसील में बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद सड़क, रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेटों को 10-10 फीट पर खोला गया है. डैम के गेटों से 2 लाख 4 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते सुखतवा नदी पर बारिश का पानी आ जाने से भोपाल बैतूल नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं.
कई स्कूलों की छुट्टी करना पड़ी: इटारसी में रात को हुई भारी बारिश के बाद मेहरागांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तेज आंधी तूफान की वजह से कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद हो गई. जिससे लोगों के घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंच पाया. बारिश से शहर के ओवर ब्रिज पर बिजली के पोल और कई इलाकों में टीन की उड़ने की घटना भी सामने आई हैं. भारी बारिश को देखते हुए शहर के कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.
रेलवे ट्रैक पर आया पानी: इटारसी नागपुर रेलवे ट्रैक के केसला और ताकू में फिर से बारिश का पानी भर जाने से रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हो गया. इस दौरान रात 1:15 पर नागपुर जाने वाले ट्रेनों को इटारसी स्टेशन पर रोका गया. नागपुर जाने वाली निजामुद्दीन बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस, जबलपुर अमरावती और पातालकोट एक्सप्रेस को 3 से 4 घंटे तक इटारसी के प्लेटफार्म पर रोकी रही. यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे ट्रैक 4:00 बजे के करीब शुरू किया गया. इस दौरान नागपुर जाने वाली ट्रेनों को 10 किलोमीटर की स्पीड से निकाला गया.