मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Heavy Rain in MP: एमपी में आफत की बारिश: तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए, सुखतवा नदी पर बना अस्थाई पुल ढहा - Flood Situation in Itarsi

इटारसी में तेज बारिश से सड़क, रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेटों को 10-10 फीट पर खोला गया है. इधर सुखतवा नदी पर बनाया गया पुल बाढ़ के कारण ढह गया. नदी पर बारिश का पानी आ जाने से भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है. दोनों नगरों का सड़क संपर्क टूट गया है. (Heavy Rain in MP) (13 gates of Tawa dam Opened)

13 gates of Tawa dam Opened
तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए

By

Published : Jul 18, 2022, 2:17 PM IST

नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बारिश का कहर जारी है. जिले के इटारसी तहसील में बीती रात को हुई तेज बारिश के बाद सड़क, रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. बारिश के चलते तवा डैम के सभी 13 गेटों को 10-10 फीट पर खोला गया है. डैम के गेटों से 2 लाख 4 हजार क्यूसिक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते सुखतवा नदी पर बारिश का पानी आ जाने से भोपाल बैतूल नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गईं.

तवा डैम के सभी 13 गेट खोले गए

कई स्कूलों की छुट्टी करना पड़ी: इटारसी में रात को हुई भारी बारिश के बाद मेहरागांव सहित आसपास के क्षेत्रों में पानी घुस गया है. बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. तेज आंधी तूफान की वजह से कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद हो गई. जिससे लोगों के घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंच पाया. बारिश से शहर के ओवर ब्रिज पर बिजली के पोल और कई इलाकों में टीन की उड़ने की घटना भी सामने आई हैं. भारी बारिश को देखते हुए शहर के कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है.

रेलवे ट्रैक पर आया पानी: इटारसी नागपुर रेलवे ट्रैक के केसला और ताकू में फिर से बारिश का पानी भर जाने से रेलवे ट्रैक अवरुद्ध हो गया. इस दौरान रात 1:15 पर नागपुर जाने वाले ट्रेनों को इटारसी स्टेशन पर रोका गया. नागपुर जाने वाली निजामुद्दीन बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस, जबलपुर अमरावती और पातालकोट एक्सप्रेस को 3 से 4 घंटे तक इटारसी के प्लेटफार्म पर रोकी रही. यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रेलवे ट्रैक 4:00 बजे के करीब शुरू किया गया. इस दौरान नागपुर जाने वाली ट्रेनों को 10 किलोमीटर की स्पीड से निकाला गया.

सुखतवा नदी पर बना अस्थाई पुल ढहा

MP Weather update: 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, चुनाव आयोग ने मौसम विभाग से बारिश और बाढ़ प्रभावित जिलों की ली जानकारी

बैतूल-बाढ़ का दबाव नहीं झेल पाया पुल:सुखतवा नदी पर बनाया गया पुल बाढ़ के कारण ढह गया है. पुल का एक हिस्सा ढहने के कारण भोपाल मार्ग पूरी तरह से बंद हो चुका है. जानकारी के अनुसार अभी कुछ ही दिन पहले एक लंबा ट्राला गुजरने से सुखतवा नदी पर ब्रिटिश काल में बना पुल धराशाई हो गया था. पुल के धराशाई होने के बाद एक अस्थाई पुल बनाया गया. यह पुल भी नदी में आई बाढ़ का दबाव नहीं झेल पाया और पुल का एक हिस्सा ढह गया. बाढ़ आने के कारण रविवार रात को आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया. जिससे बैतूल और राजधानी भोपाल का सड़क संपर्क टूट गया है. यह रोड भोपाल-बैतूल-नागपुर को जोड़ता है.

''सुखतवा पर बनाए गए अस्थाई पुल का एप्रोच रोड बह गया है. जिसके कारण भोपाल और नागपुर के बीच यातायात प्रभावित हो गया है. पुल की मरम्मत के बाद ही यह मार्ग शुरू होगा''. -गौरव बुंदेला, केसला थाना प्रभारी

(Heavy Rain in MP) (13 gates of Tawa dam Opened) (Heavy Rain IN Itarsi) (Flood Situation in Itarsi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details