मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लगातार बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर, निचले इलाकों में भरा पानी - तवा डेम

होशंगाबाद में लगातार हो रही तेज बारिश से निचले क्षेत्रों में पानी भरना शुरू हो गया है, जिससे शहर के सभी नाले में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से बैक वाटर आने लगा है.

लोगों की चिंता बढ़ी

By

Published : Sep 11, 2019, 1:55 PM IST

होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते प्रशासन ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे आमजनों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है , नर्मदा का जल स्तर बढ़ जाने से जिले के निचले क्षेत्र की कॉलोनियां महिमा नगर और संजय नगर में पानी भरना शुरू हो गया है. जिससे शहर से गुजरने वाले सभी नालों में नर्मदा पानी बढ़ने से शहर में बैक वाटर आने लगा है जो की जिले के लोगों के लिए खतरा पैदा करता है.

लगातार बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर
बता दें कि मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है वहीं 24 घंटे में जिले में 98 सेमी मिलीमीटर बरिश हो चुकी है और फिलहाल भी बारिश का दौर अभी लगातार जारी है. वहीं अभी राहत की सांस लेने वाली बात है की तवा डेम की केचमेंट क्षेत्र और बैतूल पचमढ़ी में बारिश थमी हुई है, जिसके चलते तवा डेम में पानी कम पहुंच रहा है. जिसमें डेम से ज्यादा पानी नर्मदा में नहीं छोड़ा जायेगा और नर्मदा नदी का जलस्तर अधिक बढ़ने की संभावना भी कम है लेकिन लगातार हो रही बारिश से नाले के जरिये बैक वॉटर आने की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details