लगातार बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर, निचले इलाकों में भरा पानी
होशंगाबाद में लगातार हो रही तेज बारिश से निचले क्षेत्रों में पानी भरना शुरू हो गया है, जिससे शहर के सभी नाले में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से बैक वाटर आने लगा है.
लोगों की चिंता बढ़ी
होशंगाबाद। जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते प्रशासन ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे आमजनों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है , नर्मदा का जल स्तर बढ़ जाने से जिले के निचले क्षेत्र की कॉलोनियां महिमा नगर और संजय नगर में पानी भरना शुरू हो गया है. जिससे शहर से गुजरने वाले सभी नालों में नर्मदा पानी बढ़ने से शहर में बैक वाटर आने लगा है जो की जिले के लोगों के लिए खतरा पैदा करता है.