मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 15 घंटों से बारिश जारी, स्कूल में फंसे बच्चे, नगर पालिका ने रेस्क्यू कर निकाला

होशंगाबाद के सिवनी-मालवा में केंद्रीय स्कूल के चारों तरफ जलभराव होने से बच्चे वहां फंसे रहे. नगर पालिका ने रेस्क्यू कर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला.

केंद्रीय स्कूल के सामने भरा पानी

By

Published : Jul 30, 2019, 11:45 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा में पिछले 15 घंटों से लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित होने लगी है. वहीं मंगलवार को केंद्रीय स्कूल के चारों तरफ जलभराव होने से बच्चे वहां फंसे रहे. नगर पालिका ने रेस्क्यू कर बच्चों को स्कूल से बाहर निकाला.


सिवनीं मालवा के केंद्रीय स्कूल में बच्चे सुबह तय समय पर स्कूल आए थे. लेकिन लगातार भारी बारिश होने के चलते स्कूल के चारों ओर पानी जमा हो गया. जिससे स्कूल से बाहर जाने के सभी रास्ते बंद हो गए. कैंपस में चारों तरफ लगभग एक से दो फुट पानी भरा हुआ था.

केंद्रीय स्कूल के सामने भरा पानी


वहीं प्राचार्य ने मामले की जानकारी एसडीएम रविशंकर राय को दी गई. जिसके बाद नपा सीएमओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला. एसडीएम रविशंकर राय का कहना है कि केंद्रीय स्कूल में पानी की निकासी नहीं होने से जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. वहीं निर्देश दिए गए हैं की पानी निकलते ही स्कूल में उचित निकासी की व्यवस्था की जाए. जिससे भविष्य में इस तरह की समस्या उत्पन्न न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details