होशंगाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति ने अशोभनीय टिप्पणी की थी. जिस पर सिवनी मालवा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना सिवनी मालवा में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और तत्काल प्रभाव से एफआईआर कराने की मांग की.
सोशल मीडिया पर पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की FIR की मांग
जिले के सिवनी मालवा में एक व्यक्ति ने पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अशोभनीय शब्द कहे थे, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है.
सोशल मीडिया पर पीएम के खिलाफ अभद्र शब्द
दरअसल, बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संदीप तंवर ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट की थी, जिस पर सिवनी मालवा के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. इस टिप्पणी के बाद से बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ है. वहीं थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो आवेदन दिया है उस पर जांच की जा रही है.