होशंगाबाद। लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर देखने को मिल रहा है, तो वहीं भूखे लोगों को दो वक्त का खाना लोगों द्वारा मुहैया कराया जा रा है. वहीं इस काम में दिव्यांग भी पीछे नहीं हैं. होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा शहर का एक शख्स, जो दिव्यांग होने के बावजूद भी गरीबों को खाना खिला रहा है. इन का नाम ईश्वर दास जमींदार है.
गरीबों की सेवा में दिव्यांग भी पीछे नहीं गरीबों को घर-घर जाकर बांट रहे खाना
ईश्वर दास गाड़ी से घर-घर जाकर जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं. रोजाना राम जानकी मंदिर में संचालित जनता रसोई में सुबह-शाम लोगों को भोजन समिति के साथ मिलकर बनवा रहे हैं. उन लोगों को खाना पहुंचाते हैं, जो शहर की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी कर रहे हैं और जिनके घर में भोजन व पानी की व्यवस्था नहीं है.
जनता रसोई की सदस्य रिंकू जैन ने बताया कि ईश्वर दास को देख हमारी टीम का उत्साह दोगना हो जाता है.