होशंगाबाद। 19 जुलाई से जारी दूषित खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई कुछ दिन थमने के बाद फिर शुरू हो गई है. इसके बाद शहर के कुछ प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारों और दूध डेयरी के कारखानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जहां कई खामियां देखने को मिली हैं. अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम ने शहर के राधे राजस्थान मिष्ठान के गोडाउन पर छापामार कार्रवाई की. जिसमें रसगुल्ले के कंटेनर में कीड़े पड़े हुए मिले. साथ ही एक्सपायरी साम्रागी बरामद की गई.
होशंगाबाद: मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने एक बार फिर शुरू की छापामार कार्रवाई - Campaign against adulterants
होशंगाबाद में एक बार फिर से खाद्य सामग्री बेचने वालों पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई है. इस क्रम में कई जगहों पर छापे मारे गए.
इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत ही मौके पर करीब 19 किलो रसगुल्ले को नष्ट कराया. वहीं इसके बाद टीम ने गुरबेल दूध डेरी के भी कारखाने पर छापामार कार्रवाई की, जहां से दूध, दही, और दूध से निर्मित सभी सामग्रियों के सैंपल लिए गए. साथ ही घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने पर उन्हें जब्त किया गया. इस कारवाई में एसडीएम सहित तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे.
19 जुलाई से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान में पूर्व एसडीएम के रवीश कुमार के रहते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की गई, लेकिन जैसी ही एसडीएम हटाए गए. वैसे ही खाद्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ चल रहा अभियान ठंडे बस्ते में डाल दिया था. जो कि अब एक बार फिर शुरू किया गया है. हाल ही में जिला खाद्य अधिकारी द्वारा सौरभ मिल्क के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है. वहीं मिलावटखोरों के खिलाफ पिछले महीने 15 दिन में 50 कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई. जिनमें 150 से ज्यादा नमूने लिए गए और इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया.