मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गीता के परिजनों की तलाश में जुटी जीआरपी, ट्रेनों और स्टेशनों पर लगाए जाएंगे पोस्टर

पाकिस्तान से भारत लाई गई गीता के परिजनों को खोजने के लिए सहायक पुलिस महानिरिक्षक द्वारा इटारसी सहित भोपाल के आसपास के सभी स्टेशनों और ट्रेनों में फोटो चस्पा करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे गीता के माता- पिता को ढूंढा जा सके.

geeta
गीता

By

Published : Oct 30, 2020, 1:47 PM IST

होशंगाबाद। पाकिस्तान से भारत लाई गई गीता के परिजनों को खोजने के लिए अब अभियान की तौर पर सहायक पुलिस महानिरिक्षक ने आदेश जारी कर इटारसी सहित भोपाल के आसपास के सभी स्टेशनों और ट्रेनों मे फोटो चस्पा करने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे गीता के माता पिता की जानकारी मिल सके. ये निर्देश निशक्तजनों के लिए काम करने वाली आंनद सर्विसेज सोसाइटी के पत्र के आधार पर दिया गया है, जो पाकिस्तान से आने के बाद से गीता को रख रही है. वहीं रेलवे एसपी ने 29 अक्टूबर गुरुवार को सभी जोन के जीआरपी सेक्शन को इस संबंध में निर्देश जारी किया है.

इटारसी से गुजरने वाली सभी ट्रेनों मे लगेगा फोटो
रेलवे एसपी के निर्देश के बाद जीआरपी इटारसी स्टेशन सहित अन्य स्टेशन पर पर गीता की जगह-जगह फोटो लगाई जाएगी. साथ ही इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में भी फोटो चस्पा करने का कार्य आज से शुरू किया जाएगा. इस दौरान गीता की जानकारी को भी साझा किया जाएगा, जिसके निर्देश जीआरपी इटारसी को मिल चुके हैं.

पूर्व विदेश मंत्री के प्रयासों से भारत पहुंची थी गीता

गीता पाकिस्तान से 26 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के प्रयासों से भारत पहुंची थी और तभी से इंदौर के मूक बधिर सोसाइटी के पास रह रही हैं. लगातार गीता के माता-पिता की खोज का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पिछले पांच सालों से अब तक कोई सुराग नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details