होशंगाबाद। इटारसी जीआरपी ने चलती ट्रेनों से कीमती आभूषण, मोबाइल, सामान चुराने वाले एक नाबालिग आरोपी को हरदा से गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी के चार अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपी के पास से हजारों का सामान भी बरामद किया है.
जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने क्या कहा
आरोपी ने चलती ट्रेनों से एक दर्जन से ज़्यादा यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करना कबूला है. बीती 4 जनवरी को जबलपुर से नागपुर जा रहे यात्री का बैग चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. यात्री के बैग में नकदी और मोबाइल थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी रेल हितेश चौधरी और डीएसपी अर्चना शर्मा के मागदर्शन में टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ की गई.
टीम ने नाबालिग आरोपी दीपांशु, संदीप को गिरफ्तार कर पूछताछ की. आरोपी ने पूछताछ में चार और साथियों का होना बताया. जीआरपी अब आरोपी के चारों साथियों की तलाश कर रही है. आरोपी के पास से मोबाइल, सोने की चेन, रिंग और नकदी मिलाकर लगभग 64 हजार रुपए का माल बरामद हुआ है. आरोपी को पकड़ने में प्रीतम सिंह, कमलेश पांडे, ओपी गढ़वाल, आदि का सहयोग रहा.