होशंगाबाद- जिले की इटारसी तहसील में अपने इकलौते पुत्र की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद आज शोक व्यक्त करने पहुंचे लोगों को अतुल के पिता और दादा ने फलदार पौधों का वितरण किया है.
जवान बेटे की श्रद्धांजलि सभा में दादा और बाप ने बांटे पौधे, कहा- वृक्षों की लहलहाट में बेटे की मुस्कान दिखेगी - hoshangabad
इटारसी के बजरंगपुरा में राज टॉकीज के पास रहने वाले डॉ. जीडी चौरे ने अपने इकलौते नाती और पिता राधारमन चौरे ने अपने बेटे अतुल चौरे की श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों को फलदार प्रजाति के पौधे बांटे हैं.
जवान बेटे की मौत का किसी भी व्यक्ति को गहरा दुख होता है और जीवनभर बेटे की यादों का साथ भी परिवार के साथ ही रहता है. लेकिन बेटे की यादों को संजोए रखने के लिए शहर के एक परिवार ने अनूठी पहल की है. इटारसी के बजरंगपुरा में राज टॉकीज के पास रहने वाले डॉ. जीडी चौरे ने अपने इकलौते नाती और पिता राधारमन चौरे ने अपने बेटे अतुल चौरे की श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों को फलदार प्रजाति के पौधे बांटे हैं. अतुल के दादा ने बताया कि जब ये पौधे बड़े होकर वृक्ष बनेंगे तो इन वृक्षों की लहलहाट में बेटे की मुस्कान दिखाई देगी.
अतुल के दोस्त कपिल ओंकार ने बताया कि अतुल की श्रद्धांजलि सभा में आम, जामुन, जाम, सीताफल और आंवला प्रजाति के 200 पौधों का वितरण किया गया है. कपिल ने बताया कि अतुल अपनी बुआ के घर होशंगाबाद गया था. उसे सीने में दर्द हुआ परिवार वाले अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.