होशंगाबाद.सिवनी मालवा तहसील के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत शिवपुर को स्वच्छता और सुंदरता के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार इस पंचायत को सम्मानित करेगी. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव सहित पूरे गांव के लोगो ने शिवपुर पंचायत को साफ-सुथरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.
राष्ट्रीय अवार्ड 2021 से किया जायेगा सम्मानित
सिवनी मालवा तहसील की ग्राम पंचायत लंबे समय से गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर कार्य कर रही है. यहां पक्की सड़कें, नाली, और साफ-सफाई के साथ गांव को और सुंदर बनाने के बेहतर प्रयास किए हैं. पंचायत ने हर घर में शौचालय बनाए है. पूरी पंचायत को पेड़-पौधे लगाकर हर-भरा किया गया है. केंद्र सरकार की एक टीम ने ग्राम पंचायत का सर्वे किया था. इसके बाद ही शिवपुर ग्राम पंचायत को स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जायेगा.
सरपंच और उपसरपंच को सौंपा जाएगा अवार्ड