मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद: स्वच्छता के लिए ग्राम पंचायत शिवपुर को मिलेगा नेशनल अवार्ड - Shivpur news

ग्राम पंचायत शिवपुर को स्वच्छता और सुंदरता के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव के साथ पूरे गांव के लोगो ने अपनी पंचायत को साफ-सुथरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. ग्राम पंचायत को केंद्र सरकार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है.

Gram Panchayat Shivpur win National Award
ग्राम पंचायत शिवपुर को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

By

Published : Apr 9, 2021, 9:01 PM IST

होशंगाबाद.सिवनी मालवा तहसील के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत शिवपुर को स्वच्छता और सुंदरता के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार इस पंचायत को सम्मानित करेगी. ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव सहित पूरे गांव के लोगो ने शिवपुर पंचायत को साफ-सुथरा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

ग्राम पंचायत शिवपुर को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

राष्ट्रीय अवार्ड 2021 से किया जायेगा सम्मानित
सिवनी मालवा तहसील की ग्राम पंचायत लंबे समय से गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर कार्य कर रही है. यहां पक्की सड़कें, नाली, और साफ-सफाई के साथ गांव को और सुंदर बनाने के बेहतर प्रयास किए हैं. पंचायत ने हर घर में शौचालय बनाए है. पूरी पंचायत को पेड़-पौधे लगाकर हर-भरा किया गया है. केंद्र सरकार की एक टीम ने ग्राम पंचायत का सर्वे किया था. इसके बाद ही शिवपुर ग्राम पंचायत को स्वच्छता के लिए बेहतर काम करने के लिए राष्ट्रीय अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जायेगा.

सरपंच और उपसरपंच को सौंपा जाएगा अवार्ड

ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच रामविलास सोलंकी और उपसरपंच सोमेंद्र मंडलोई को यह राष्ट्रीय अवार्ड सौंपा जाएगा. पंचायत का चयन पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने किया है. इस संबंध में जिला पंचायत और ग्राम पंचायत को पत्र मिल चुका है. पंचायत के विकास में सभी ने प्रयास किया है.

शिवपुर ग्राम पंचायत के कार्य की हो रही प्रशंसा

पंचायत के सचिव माखन सिंह यदुवंशी ने बताया कि पंचायत में साफ-सफाई के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाया है. उप स्वास्थ्य केंद्र और विद्यालय होने से आस-पास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल रही हैं. ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र को भी मॉडल बनाया गया है. इन्हीं कामों को लेकर पंचायत को सिलेक्ट किया गया था अब शिवपुर ग्राम पंचायत के कार्य की सभी तरफ प्रशंसा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details