मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होशंगाबाद पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, आदिवासी परिवार के साथ खाया खाना - होशंगाबाद अपडेट न्यूज

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगनलाल पटेल ने होशंगाबाद के पिपरिया कला गांव पहुंचकर आदिवासी महिला के घर खाना खाया. राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर होशंगाबाद पहुंचे है. इस दौरान राज्यपाल ने जिले में क्रियान्वित सरकारी योजनाओं की जानकारी ली.

Governor ate food at villager house
राज्यपाल ने ग्रामीण के घर खाया खाना

By

Published : Aug 4, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 8:53 PM IST

होशंगाबाद। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल बुधवार को तवानगर के पिपरिया कला गाव पहुंचे. यहां पर एक कार्यक्रम में शामिल होकर स्वसहायता समूह की महिलाओं को चेक का वितरण किया. ग्रामीण परिवेश में राज्यपाल ने पिपरिया कला गांव की महिला ताराबाई कासदे के घर भोजन किया. राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर होशंगाबाद आए हुए है.

राज्यपाल ने जिले में सरकारी योजनाओं की स्थिति को जाना

राज्यपाल ने अतिथि गृह तवा डैम में विभिन्न योजनाओं और कार्यों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. कलेक्टर ने राज्यपाल को जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, आजीविका मिशन, वनाधिकार पट्टों का वितरण योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. कलेक्टर ने जिले के जनजातीय क्षेत्रों में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी अवगत कराया गया.

सीएम शिवराज ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वे, कहा- पानी उतरने के बाद होगा नुकसान का सर्वे

सरपंच से जानी गांव की समस्या

राज्यपाल सुबह इटारसी के तवानगर के पिपरिया कला गांव पहुंचे. इस दौरान तवानगर के सरपंच ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी समस्या से अवगत कराया. तवानगर की समस्याओं को लेकर महामहिम से बलदेव सोनारे, कौशल्या बाई, मोहन ठाकुर और आशीष मिश्रा ने भेंट की.

Last Updated : Aug 4, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details