मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पचमढ़ी के तीन दिवसीय दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन, पद संभालने के बाद पहला दौरा - Hoshangabad news

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंची. जहां वह तीन दिन तक समय बिताएंगी.

Governor Anandiben Patel reached Pachmarhi
पचमढ़ी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Sep 9, 2020, 8:43 PM IST

होशंगाबाद। राज्यपाल आनंद बेन पटेल आज करीब 12 बजे हैलीकॉप्टर से पचमढ़ी हेलिपैड पहुंची. जहां वे तीन दिन तक दौरे पर रहेंगी. राज्यपाल सीधे हेलीपैड से पचमढ़ी स्थित राजभवन पहुंची हैं. राज्यपाल का मध्यप्रदेश की प्रभारी बनने के बाद पहला पचमढ़ी दौरा है. इस दौरान राज्यपाल के आगमन के लिये नर्मदापुरम आईजी, कमिश्नर सहित कलेक्टर, एसपी स्वागत के लिये पहुंचे.

आनंदीबेन पटेल का पचमढ़ी दौरा

राज्यपाल आंनदी बेन पटेल का कोरोना के चलते कुछ दिन पहले दौरा रद्द हो गया था. आनंदी बेन पटेल जब एमपी की राज्यपाल नहीं थीं तब भी पचमढ़ी दौरे पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान पचमढ़ी में गंदगी पर चिंता जाहिर कर खुद ही सफाई कार्य में जुट गई थीं और इसी सजगता के चलते सुर्खियों में रही थीं.

पचमढ़ी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

भोपाल की तरह पचमढ़ी में राजभवन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तरह हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी राज्यपाल के निवास के लिये राजभवन मौजूद है. जहां राज्यपाल पचमढ़ी दौरे के दौरान आराम करते हैं. इसका रखरखाव का खर्चा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उठाया जाता है. राजभवन का निर्माण अंग्रेजों के समय पर किया गया था और वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा कई निर्माण कार्य राजभवन में कराए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details