होशंगाबाद। राज्यपाल आनंद बेन पटेल आज करीब 12 बजे हैलीकॉप्टर से पचमढ़ी हेलिपैड पहुंची. जहां वे तीन दिन तक दौरे पर रहेंगी. राज्यपाल सीधे हेलीपैड से पचमढ़ी स्थित राजभवन पहुंची हैं. राज्यपाल का मध्यप्रदेश की प्रभारी बनने के बाद पहला पचमढ़ी दौरा है. इस दौरान राज्यपाल के आगमन के लिये नर्मदापुरम आईजी, कमिश्नर सहित कलेक्टर, एसपी स्वागत के लिये पहुंचे.
राज्यपाल आंनदी बेन पटेल का कोरोना के चलते कुछ दिन पहले दौरा रद्द हो गया था. आनंदी बेन पटेल जब एमपी की राज्यपाल नहीं थीं तब भी पचमढ़ी दौरे पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान पचमढ़ी में गंदगी पर चिंता जाहिर कर खुद ही सफाई कार्य में जुट गई थीं और इसी सजगता के चलते सुर्खियों में रही थीं.