मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले शासकीय कन्या स्कूल को किया गया सैनेटाइज

इटारसी के सूरजगंज स्थित शासकीय कन्या स्कूल में 9 जून से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे स्कूल परिसर को सैनेटाइज किया गया है.

The school was sanitized before the board examination started
बोर्ड परीक्षा शुरु होने से पहले स्कूल को किया सैनेटाइज

By

Published : Jun 5, 2020, 9:14 AM IST

होशंगाबाद। इटारसी के सूरजगंज स्थित शासकीय कन्या शाला को नगर पालिका के सहयोग से सैनिटाइज किया गया. स्कूल को सैनेटाइज करने के लिए एक टैंकर सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया, यह जिले का पहला स्कूल परिसर है जिसे पूरी तरह से सैनेटाइज किया गया.

पूरे स्कूल परिसर को किया गया सैनेटाइज

स्कूल के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला ने बताया कि स्कूल को सैनेटाइज करवाने की मांग की थी. जिसके बाद एसडीएम सतीश राय और सीएमओ सीपी राय को पत्र लिखकर स्कूल भवन और पूरे परिसर को सैनेटाइज करने की मांग की गई, जिसके बाद अधिकारियों ने नपा की टीम भेजकर स्कूल को सैनेटाइज कर दिया. इस काम को करने में लगभग दो घंटे का समय लगा इस स्कूल में 9 जून से 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरु होनी हैं और बच्चों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्कूल को सैनिटाइज किया गया.

उन्होंने बताया कि स्कूल भवन लगभग चार दशक से ज्यादा पुराना है, वहीं कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को देखते हुए स्कूल की दीवारों और कक्षाओं के अंदर सभी फर्नीचर, कार्यालय, स्टाफ रुम के साथ साथ 15 कमरों को सैनेटाइज किया. इस काम में सहयोग के लिए प्राचार्य ने एसडीएम और नपा सीएमओ का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details