मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माल गोदाम में मजदूरों की कौन सी डिमांड हुई पूरी - मजदूरों को मिले शौचालय होशंगाबाद

माल गोदाम में मजदूरों को आखिरकार दो शौचालयों की सुविधा मिल गई है. हाल ही में मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने स्टेशन का निरीक्षण किया था.

workers demands met
मजूरों की मांग हुई पूरी

By

Published : Feb 8, 2021, 7:03 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी स्टेशन पर स्थित माल गोदाम में मजदूरों को दो शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसकी काफी समय से मांग की जा रही थी. इससे पहले इटारसी स्टेशन पर माल गोदाम में नये व्यापारी कक्ष का शुभारंभ 25 जनवरी को किया गया था. मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने पिछले महीने इटारसी स्टेशन का निरीक्षण किया था. इस दौरान माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक भी की थी. बैठक में माल गोदाम परिसर में व्यापारी कक्ष का निर्माण होने, माल गोदाम परिसर में लाइट टावर लगवाने सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details