होशंगाबाद| प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने और कई बच्चों के चोरी होने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही थी.जिसको लेकर कोई इसे सच मान रहा था तो कोई इसे मात्र अफवाह मान रहा था. लेकिन होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के बिल्धी गांव में हुई एक घटना ने फिर से सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.
होशंगाबाद: अपहरणकर्ताओं से तीन साल के भाई को बचाने में सफल रही आठ साल की बहन - hoshangabad
होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के बिल्धी गांव में लगभग तीन साल के बच्चे को उसकी आठ साल की बहन ने किडनैप होने से बचा लिया है.
बिल्धी गांव में तीन साल के बच्चे को उसकी आठ साल की बहन के सामने ही चार पहिया वाहन में सवार दो युवकों ने उठा ले जाने की कोशिश की. जिसके बाद लड़की ने वहां से गुजर रहे वाहन चालकों से मदद की गुहार लगाई और वो अपने भाई को बचाने में सफल रही. पूरे घटनाक्रम में बच्चे का अपरहण कर रहे दोनों युवक फरार हो गए हैं. जिसके बाद दोनों बच्चों के माता-पिता बच्चों को लेकर सिवनी मालवा थाने पहुंचे, जहां बच्ची ने आपबीती पुलिस को सुनाई. जिसके बाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने दो टीमें बनाई हैं, जिन्हें दोनों युवकों की तलाश के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस की टीम अलग-अलग रास्तों पर वाहन चैकिंग सहित सभी वाहनों पर नजर बनाये हुए है. वहीं घटना के तुरंत बाद बच्चे के अपहरण की खबर आग की तरह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गई है. पालकों से लेकर अब स्कूल संचालक तक बच्चों को लेकर चिंतित हो गए हैं. वहीं पुलिस के लिए अब इन बच्चा चोर युवकों को पकड़ना बड़ी चुनौती बन गई है.