होशंगाबाद।जिले में बारिश का दौर जारी है. जिले में लगातार बारिश के चलते तवा नदी पर बने तवा डैम पर हर घंटे एक मीटर पानी की बढ़ोत्तरी हो रही है. जल्द ही तवा बांध का जलस्तर 1160 फीट पर पहुंच सकता है. ऐसे में तवा बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है. जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
होशंगाबाद: लगातार हो रही बारिश से तवा नदी का जलस्तर बढ़ा, खुलेंगे तवा बांध के गेट - तवा नदी का जलस्तर बढ़ा
होशंगाबाद जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. तवा नदी का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिससे तवा बांध से पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है. जिसको लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
![होशंगाबाद: लगातार हो रही बारिश से तवा नदी का जलस्तर बढ़ा, खुलेंगे तवा बांध के गेट Gate of Tawa Dam will open in hoshangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:06:44:1598024204-mp-hos-tawa-dam-gateopen-pkg-7203898-21082020200445-2108f-1598020485-919.jpg)
तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री ने चेतावनी पत्र जारी कर तवा नदी के आसपास रह रहे लोगों सहित नदी के नजदीक चल रही कार्यों को समय पर बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. फिलहाल तवा का जलस्तर 1156.60 फीट पर पहुंच गया है. साथ ही तवा डैम के कैचमेंट क्षेत्र सतपुड़ा की पहाड़ियां पचमढ़ी बैतूल में लगातार भारी बारिश होने के चलते तवा डैम में जलस्तर में हर घंटे बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद कार्यपालन यंत्री द्वारा जलस्तर 1160 सीट पर पहुंचने पर गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा सकता है.
फिलहाल तवा बांध में हर घंटे आधा फिट पानी बढ़ रहा है. ऐसे में पत्र जारी कर लोगों को चेतावनी दे दी गई है कि सभी क्षेत्रों से सुरक्षित स्थान पर लोग पहुंच जाएं. वहीं प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार को भी भारी बारिश का मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया है .