नर्मदापुरम। सेमरी हरचंद के रहने वाले जवान संदीप उईके की 29 अगस्त को झांसी में करंट लगने से मृत्यु हो गई. उनकी शहादत की खबर लगने के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया. संदीप उईके का पार्थिव शरीर सुहागपुर लाया गया. साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम पालादेवरी में किया गया. इस दौरान संदीप उइके के अमर रहने के नारे गूंजे. ग्रामीणों के अनुसार संदीप कुमार उइके का जन्म 1989 को हुआ था.
Martyr Last Journey Narmadapuram सेना के शहीद जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, संदीप उइके अमर रहें के नारे गूंजे - अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर विकासखंड क्षेत्र के पालादेवरी के रहने वाले थल सेना में पदस्थ सीएफएन रैंक के जवान संदीप उईके 29 अगस्त को अपनी सेवा देते हुए वह झांसी में शहीद हो गए. उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को सोहागपुर विकासखंड क्षेत्र के रामलीला मैदान सेमरी हरचंद से पंचायत मुख्यालय पाला देवरी तक ले जाई गई. पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. Slogans Sandeep Amar Rahe, Villagers gathered, Martyred army personnel, Sandeep Uike resident Semri Harchand
ग्रामीण बड़ी संख्या में उमड़े :शहीद जवान संदीप उइके सीएफएन रैंक पर झांसी में तैनात थे. उनके शहीद होने की खबर जैसे ही पालादेवरी में लगी तो पूरा गांव गमगीन हो गया. सेना के जवानों द्वारा उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. जहां उन्हें श्रद्धांजलि के साथ में अंतिम विदाई दी गई. अंतिम विदाई में कई गणमान्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे. Slogans Sandeep Amar Rahe, Villagers gathered, Martyred army personnel, Sandeep Uike resident Semri Harchand