होशंगाबाद। जिले के इटारसी में अवैध संबंध को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. जहा एक दोस्त ने पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के चलते अपने ही दोस्त की नदी में धक्का देकर हत्या कर दी. कुछ दिन पहले हत्या के आरोपी दोस्त ने अपने घर अपनी पत्नी और दोस्त को रंगेहाथों पकड़ लिया था, जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था.
दोस्त ने की दोस्त की हत्या, पत्नी से अवैध संबंध के चलते दिया वारदात को अंजाम - hoshangabad news
पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते एक दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर दी और पुलिस को शक ना हो इसलिए उसके गुमशुदा होने की शिकायत भी दर्ज करा दी.
दोस्त ने की दोस्त की हत्या
एसडीओपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को शक ना हो इसलिए दोस्त को नदी में धक्का देने के बाद आरोपी ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत भी स्थानीय थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने शक के आधार पर पूंछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.