मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में बनेगा जिले का पहला निशुल्क कोविड सेंटर - corona virus Hoshangabad

सिंधी व्यापार महासंघ की ओर से दो मंजिला कोविड सेंटर तैयार किया जाएगा. यहां मरीजों को सभी सुविधाएं निशुल्क मिलेंगी.

Free Covid Center will be built
इटारसी में बनेगा जिले का पहला निशुल्क कोविड सेंटर

By

Published : May 5, 2021, 9:38 AM IST

होशंगाबाद। सिंधी व्यापार महासंघ के द्वारा इटारसी में 20 बेड का सर्वसुविधायुक्त कोविड सेंटर तैयार किया जाएगा. दो मंजिला कोविड सेंटर में संक्रमित मरीजों का न केवल मुफ्त इलाज होगा, बल्कि मरीजों को नाश्ता, भोजन सहित अन्य सभी सुविधाएं भी निशुल्क दी जाएगी. सिंधी व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने एसडीएम से अपील की है कि कोविड सेंटर के संचालन की जल्द से जल्द अनुमति दी जाए. महासंघ प्रवक्ता अनिल मिहानी ने बताया कि कोविड सेंटर में 8 से 10 लाख रुपए का खर्च हो सकता है.

कोविड सेंटर में ये होगी सुविधाएं
महासंघ के संरक्षक धर्मदास मिहानी, अध्यक्ष राहुल चेलानी, सचिव विक्रम बिजलानी और कोषाध्यक्ष महेश वलेचानी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की देखभाल के लिए योग्य चिकित्सक, पैरामेडिकल स्‍टाफ, नर्स, सफाईकर्मी, 20 बेड, आक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां, पल्स ऑक्सीमीटर, नेबुलाइजर मशीन, थर्मल स्कैनर, ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर, सुबह-शाम चार बिस्कुट के पैकेट, पैक्ड ड्रिकिंग वाटर, पंखा, कूलर, व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की सुविधा मरीजों को मिलेगी.

971 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार, सरकारी आंकड़े 37 पर अटके

मरीजों के मनोरंजन का भी इंतजाम
कोविड सेंटर में मरीजों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया है. इसके लिए मोटिवेशनल स्पीकर के साथ केबल टीवी, पारिवारिक माहौल में संक्रमितों की देखभाल के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details