होशंगाबाद। सरकारी राशन की दुकानों में राशन दुकान विक्रेता गरीबों को मिलने वाले चावल, शक्कर, नमक, केरोसिन में भारी हेराफेरी कर सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं. गोदामों में उपस्थित और मिलने वाले माल के रजिस्ट्रर में भारी अंतर देखने को मिल रहा है.
राशन दुकानों में हेराफेरी, एसडीएम ने दुकानदार को फटकार लगाकर दिए जांच के आदेश - mp news
सरकारी राशन की दुकानों में राशन विक्रेताओं द्वारा धांधली का मामला सामने आया है. गोदामों में उपलब्ध माल और रजिस्ट्रर में भारी अंतर देखने को मिल रहा है.
![राशन दुकानों में हेराफेरी, एसडीएम ने दुकानदार को फटकार लगाकर दिए जांच के आदेश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4876326-thumbnail-3x2-img.jpg)
मध्य प्रदेश में सरकार खाद्य विभाग द्वारा ऑनलाइन रूप से सामान्य वितरण की सुविधा दी गई है, लेकिन इसके बाद भी राशन दुकानदार हेराफेरी करने से नहीं चूक रहे हैं. लगातार राशन की दुकानों पर मिल यही शिकायत के बाद एसडीएम ने होशंगाबाद में मालाखेड़ी रोड स्थित राशन दुकान पर छापा मारा, जहां के रजिस्ट्रर और राशन की उपलब्धता में भारी अंतर देखने को मिला. वहीं इलेक्ट्रॉनिक मशीन में भी सर्वर का बहाना बनाकर हेरा फेरी भी की गई.
एसडीएम ने लिखित में पंचनामा बनाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं. खाद्य विभाग द्वारा राशन की दुकानों को वितरण पूर्णता इलेक्ट्रॉनिक रूप में कर दिया है, लेकिन इसके बाद भी राशन दुकानों पर सामानों की कालाबाजारी लगातार जारी है. इसी बात को लेकर एसडीएम ने जांच की और राशन दुकानदार को फटकार लगाई.