होशंगाबाद। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के चार लोगों को सोहागपुर में क्वॉरेंटाइन किया गया है. हालांकि इन चारों का कहना है कि वे मरकज गये ही नहीं, बल्कि एमपी के मुरैना से वह वापस आ गए.
सोहागपुर में चार लोग क्वॉरेंटाइन, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने की खबर
होशंगाबाद के सोहागपुर के चार लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रशासन को जानकारी मिली थी ये लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे.
सोहागपुर में चार लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
नगर प्रशासन ने तबलीगी जमात के चारों लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. प्रशासन को जानकारी मिली थी कि सोहागपुर के राजेन्द वार्ड और रामगंज वार्ड से 1-1 और माता पुरा वार्ड से 2 लोग दिल्ली जमात में गए थे. नगर पंचायत के अधिकारी ने बताया कि यह चारों 26 मार्च को सोहागपुर लौटे हैं.
प्रशासनिक अधिकारियों ने तबलीगी जमात के चारों लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. एसडीओपी एस पटवा ने बताया कि चारों को क्वाँरेंटाइन पर रखा है और चारों पर पूरी तरह नजर भी रखी जा रही है.