होशंगाबाद। आज गुरुवार को पवारखेड़ा में रह रहे एक ही परिवार के चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इससे पहले इनके परिवार का एक सदस्य कोरोना से संक्रमित मिला था. ये सभी इटारसी के मालवीयगंज के रहने वाले हैं और फिलहाल ये पवारखेड़ा में क्वॉरेंटीन सेंटर में रह रहे थे. इनके परिवार का एक सदस्य तीन अगस्त को पॉजिटिव निकला था, उसी दिन से इनको पवारखेड़ा में क्वॉरेंटीन किया था.
होशंगाबाद: एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजीटिव, सैनेटाइज किया इलाका - hoshangabad health department
गुरुवार को पवारखेड़ा में रह रहे एक ही परिवार के चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इससे पहले इनके परिवार का एक सदस्य कोरोना से संक्रमित मिला था.
आपको बता दें कि शहर में कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ते मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित दिखाई दे रहा है. लोग शहर में बेफिक्र होकर घूम रहे हैं. प्रशासन के बार बार आग्रह के बाद भी बिना मास्क लगाये युवाओं को बाईक पर तीन-तीन बैठकर तेज गाड़ी चलाते आसानी से देखा जा रहा है.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी ने बताया कोरोना पॉजिटिव पाए गए चारों मरीज एक ही परिवार के हैं. उन्होंने बताया कि आज भी बहुत कम ही रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं. इटारसी में कल केवल पांच टेस्ट हो सके थे. यहां ट्रू नॉट मशीन की किट खत्म हो गई है, जिसकी डिमांड भेजी गई है, किट कब तक आएगी, फिलहाल कहा नहीं जा सकता है. इस वजह से इटारसी के सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं होने से यहां के सेम्पल भोपाल भेजे जा रहे और भोपाल से रिपोर्ट आने में काफी समय लग रहा है.