होशंगाबाद। शहर में चार और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है. इन रिपोर्ट्स को मिलाकर अब शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो गयी है. वहीं 8 लोग कोरोना उपचार के बाद आज चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज होकर इटारसी पहुंच गये हैं. सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया.
होशंगाबाद में चार और कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 8 मरीज हुए डिस्चार्ज - कोरोना केस
होशंगाबाद में चार नए पॉजिटिव मामले आने बाद मरीजों की संख्या 30 हो गई है. वहीं एक मरीज की मौत होने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 29 रह गई है.
स्वस्थ्य हुए मरीजों का स्वागत करते लोग
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल की अधीक्षक डॉ. एके शिवानी के अनुसार हाल ही में मिली रिपोर्टस में चार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है.
बता दें कि, जिले के प्रथम कोरोना पॉजिटिव डॉ. एनएल हेडा का शुक्रवार को एम्स में हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई. बाकि 29 कोरोना पॉजिटिव में से 8 उपचार के बाद इटारसी लौट आये हैं. जिन्हें रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे के एक भवन में क्वारंटाइन किया है.