होशंगाबाद।इटारसी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने नागरिकता संसोधन कानून पर फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया है. इसलिए हम केंद्र सरकार से निवेदन करते हैं कि इस फैसले पर फिर से विचार किया जाना चाहिए.
मोदी सरकार ने जल्दबाजी में लिया CAA का फैसला, फिर से होना चाहिए विचारः सुरेश पचौरी - होशंगाबाद में सुरेश पचौरी
सीएए पर बीजेपी और कांग्रेस में चल रही तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह का फैसला देश के हित में नहीं है. इस मामले पर फिर से विचार करना चाहिए.
सुरेश पचौरी ने कहा कि जल्दबाजी में केंद्र सरकार ने नागरिक संशोधन कानून का निर्णय लेकर समस्या खड़ी कर दी है. अगर आज ये कानून नहीं आया होता तो देश में तनाव की स्थिति नहीं बनती. पूरे देश में आज जगह-जगह सीएए पर जो विरोध हो रहा है ये सब केंद्र सरकार के गलत नतीजे की वजह से हो रहा है. इसलिए इस तरह का फैसला देश के पक्ष में नहीं होता.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद कहते हैं कि सभी प्रदेशों में जाकर वो इस कानून के मामले में राज्य सरकारों से बात करेंगे. लेकिन जिस कानून को राज्य सरकारें लागू करने से मना कर रही हैं. वो फैसला कितना सही होगा इस पर केंद्र सरकार को विचार करना चाहिए. सुरेश पचौरी ने कहा कि इस बिल को एक जाति विशेष को अलग रखने के चलते इस बिल का पुरजोर विरोध हो रहा है.