मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनसुनवाई में पहुंचे पूर्व स्पीकर सीताशरण शर्मा, बेघरों को घर दिलवाने की लगाई गुहार - Underbridge construction of railway

रेलवे ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को बेघर कर दिया है. जिसमें होशंगाबाद में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक डॉक्टर सीतशरण शर्मा मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंच गए और अपर कलेक्टर से इस मामले में जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है.

Doctor Sitasharan Sharma arrived in Jansunwai to bring home to the homeless
बेघरों को घर दिलाने जनसुनवाई में पहुंचे सीताशरण शर्मा

By

Published : Dec 31, 2019, 8:59 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 9:52 PM IST

होशंगाबाद।आम लोगों की विभिन्न समस्याओं के लिए कई लोगों को जनसुनवाई में आते हुए देखा है, लेकिन पहली बार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक सीताशरण शर्मा जनसुनवाई में पहुंचे और जल्द से जल्द बेघर हुए लोगों को पट्टा दिलवाने की मांग की है. जनसुनवाई में डॉक्टर शर्मा ने कहा कि जनसुनवाई ही अंतिम रास्ता बचा है इन बेघरों को घर दिलाने के लिए, क्योंकि कई बार अधिकारियों से इस मामले में बात की जा चुकी है, लेकिन अब तक निराकरण नहीं किया गया है.

बेघरों को घर दिलाने जनसुनवाई में पहुंचे सीताशरण शर्मा

दरअसल 18 दिसंबर को रेलवे की अंडरब्रिज निर्माण के बीच में 30 मकान आ रहे थे, जिसे इंजीनियर, रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया था, लेकिन अभी तक इन झुग्गी-झोपड़ी वालों को वैकल्पिक जगह प्रशासन ने नहीं दी है. जिसके कारण ये लोग बिना छत के सर्दी में परेशान हो रहे हैं. वैकल्पिक जगह देने के लिए प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी अधिकारियों से बात की है. इसी की मांग को लेकर विधायक सीताशरण शर्मा भी जनसुनवाई में पहुंचे.

वहीं जनसुनवाई के बाद अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी और विधायक के बीच में करीब एक घंटे तक विचार विमर्श हुआ. अधिकारियों का कहना है कि पट्टे के माध्यम से इन्हें जमीन नहीं दी जा सकती है, विस्थापन का कारण नगर पालिका द्वारा ही किया जाएगा.

Last Updated : Dec 31, 2019, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details