होशंगाबाद।इटारसी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस कमेटी ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस भोजन सेवा ग्रुप के तत्वावधान में सरला मंगल भवन में राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
सोशल डिस्टेंस के साथ मनाई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि - होशंगाबाद न्यूज
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस कमेटी ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया.
राजीव गांधी की पूण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों ने मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया. वहीं कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस भोजन ग्रुप ने रोटी-सब्जी, वेजिटेबल खिचड़ी और भेल के पैकेट जरूरतमंदों में वितरित किए हैं. ग्रुप के सदस्य लगातार 14 दिनों से जरूरतमंदों को भोजन, चप्पलें, कपड़े, बिस्किट और भेल वितरित कर रहे हैं. वहीं उन्होंने दान-दाताओं का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे सेवा कार्य में सहयोगिता निभाने वाले दान-दाताओं का हम आभार प्रकट करते हैं. वहीं कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम में नगर पालिका प्रशासन को भोजन के पैकेट सौंपे गए, ताकि नगर पालिका जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा सके. इस दौरान ग्रुप के सदस्य अनिल राठी जितेन्द्र ओझा, राजकुमार केलु उपाध्याय, प्रदीप अग्रवाल, नितिन यादव, ब्रजेश सेंगर, नीरज राठौर, अजय राठौर, रामशंकर सोनकर, जय जुनानिया, राजीव मंजरिया, गौरव शर्मा, करन रैकवार, सन्नी रैकवार सहित मालती देवी शर्मा और कमला राठौर उपस्थित थीं.