होशंगाबाद। भाजपा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने शहर के नागरिकों से लॉकडाउन की अवधि में सहयोग के लिए कृतज्ञता जताई है. उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा की कोरोना के विश्व व्यापी संकट से राष्ट्र को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री ने समयदान की मांग की है. यह राष्ट्र और समाज के लिए वास्तव में तपस्या का समय है. प्रशासन के आदेशों का निष्ठा से पालन करें. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों, विशेषकर डॉक्टर्स, नर्सेस, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस, राजस्व, बिजली सहित तमाम कर्मचारी-अधिकारियों का सम्मान करें. क्योंकि ये वही लोग हैं जिन्होंने अपने जीवन को खतरे में डालकर समाज और राष्ट्र की रक्षा का संकल्प लिया है, उनका मैं अभिनंदन करता हूं.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से की घरों में रहने की अपील, जारी किया वीडियो - etv bharat
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरण शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि सबको मिलकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करना चाहिए और कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें.
![पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से की घरों में रहने की अपील, जारी किया वीडियो Former Assembly Speaker Dr. Sitasharan Sharma expressed gratitude](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6781915-723-6781915-1586802455106.jpg)
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरण शर्मा ने जताई कृतज्ञता
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध को स्वीकार कर उसका कड़ाई से पालन करें, घर से नहीं निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. विधायक ने कहा कि जो भोजन व्यवस्था या दूसरे कामों में लॉकडाउन को सफल और सुरक्षित बना रहे हैं, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.